लम्पी स्किन रोग और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी


 देश के कई राज्‍यों में गायों और भैंसों में लम्पी स्किन रोग वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी वजह से गुजरात, राजस्‍थान सह‍ित कई राज्‍यों में लाखो  की संख्‍या में मवेशी संक्रमित हुये है और हजारो की संख्या मे मवेशियों की मौत हो चुकी है। मरने वाले पशुओं में सबसे बड़ी संख्‍या गायों की है। लम्पी स्किन रोग एक संक्रामक रोग है जो वायरस की वजह से तेजी से फैलता है और कमजोर इम्‍यूनिटी वाली गायों को खासतौर पर प्रभावित करता है। इस रोग का कोई ठोस इलाज न होने के चलते सिर्फ वैक्‍सीन के द्वारा ही इस रोग पर नियंत्रण और रोकथाम की जा सकती है। हालांकि पशु चिकित्‍सा विशेषज्ञों की मानें तो कुछ देसी और आयुर्वेदिक उपायों के माध्‍यम से भी लंपी रोग से संक्रमित हुई गायों और भैंसों ठीक किया जा सकता है।





वही दूसरी और इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन के द्वारा भी लम्पी रोग मे आशातीत लाभ प्राप्त हो सकते है । क्योंकि इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक की मेडिसिन रोग को जड़मूल से ठीक करने के साथ-साथ मवेशियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को  मजबूत करती  है ।









इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन मे
S1L1Ver1 1st dilution B.D 15 से 20  बूंद रोटी मे डालकर गाय को खिला दे ।
S5C5AppG.E 1st dilution 40 से 50 बूंद एक बाल्टी गुनगुने  पानी मे डालकर स्नान करा दे । या कपडा भिगाकर शरीर को साफ करे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वेरीकोज वेन्स कारण, लक्षण और उपचार

आई फ्लू और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी

डायल्यूशन कैसे तैयार करे