क्यो अपनाये इलैक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा प्रणाली को ?

 जहां दवाईया इतनी मंहगी वही रोगो पर कम असर होती जा रही है ,चाहे वो चेहरे की सुन्दरता के लिए हो या अन्य रोगो के लिए तो ऐसे मे क्या विकल्प है ? 

आइये आज हम आपको बताने जा रहे है कि हम इलैक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा को अगर अपनाते है तो हमे क्या लाभ प्राप्त होते है ।
आप तो जानते ही आज के समय मे सभी लोग हर बीमारी मे चाहे वह बीमारी छोटी हो या बडी ,एलोपैथिक मेडिसिन का ही प्रयोग करते है ,परन्तु शायद कुछ लोग यह नही जानते की इन एलोपैथिक मेडिसिन के साइड इफैक्ट्स भी बहुत होते है ,जिस के कारण जहा यह एलोपैथिक मेडिसिन एक रोग को दबाती है वही दूसरे रोग का कारण बनती है ।
वही हर्बल इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन का मानव शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नही पडता है और यह रोगो को चाहे वह नया है या पुराना बडी ही आसानी से जल्द से जल्द ठीक कर देती है ।
तो आइये जानते है इन इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक दवाओ के 5  फायदे के बारे मे ,
1. यह रोग को जड़मूल से निकालने के साथ इन दवाओं का शरीर के किसी भी अंग पर दुष्प्रभाव(Drug bad effect or side effect) नहीं होता अर्थात इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक की दवाएं पूर्णत: हानिरहित है इनका कोई दुष्प्रभाव(side effect) नहीं है।


2.  भागदौड़ के इस युग में इंतजार कर पाना मुश्किल है। यह दवाएं शीघ्र लाभ देने वाली है अर्थात यह दवाएं नवीन रोगों पर शीघ्र प्रभावी है वही कुछ पुराने रोगों (chronic diseases) की जरूर कुछ लंबी चिकित्सा चलती है, जो रोग मुक्ति के लिए जरूरी भी है।


3. दवाई लेने में सरल है और पूर्ण रूप से हर्बल है जिसे बच्चे, बूढ़े, जवान सभी स्तर के लोग, रोगों की विभिन्न अवस्थाओं में आसानी से ले सकते है । अर्थात इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक की दवाएं लेने में बहुत सरल है इनको तरल रूप में पाउडर में टेबलेट्स में सिरप रूप मे आसानी से लिया जा सकता है ।

4. आपातकालीन एवं दुर्घटना जनित स्थितियों को छोड़कर इन इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन के प्रयोग से शल्यक्रिया कि कम से कम आवश्यकता पड़ सकती है अर्थात इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक शल्यक्रिया संबंधित अनेक रोगों को केवल दवाओं के सेवन से ठीक करने में समर्थ है। जैसे टॉन्सिलाइटिस, साइनोसाइटिस पाइल्स ,गर्भाशय फाइब्रॉएड, गर्भाशय सिस्ट, गाल ब्लैडर स्टोन, किडनी स्टोन इत्यादि।


5. आपकी जेब पर भारी नही ,जी हाॅ यह इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन जहां इतनी फायदेमंद है वही यह बहुत अधिक मंहगी भी नही है इसीलिए यह आपके बजट मे आसानी से आ जाती है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पित्त की पथरी और इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक उपचार ?

वेरीकोज वेन्स कारण, लक्षण और उपचार