Calf muscles pain and electrohomoeopathy

पिंडली का दर्द और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी 



 कभी-कभी पैर में दबाव, ज्‍यादा चलने के कारण नसों में तनाव या क‍िसी अंदरुनी चोट के कारण से प‍िंडली में दर्द उठने लगता है। प‍िंडली में दर्द बढ़ने पर कई बार सूजन आ जाती है। प‍िंडली में दर्द होने पर डॉक्‍टर अल्‍ट्रासाउंड, एक्‍सरे और एमआरआई स्‍कैन आद‍ि की मदद से दर्द का कारण पता लगाते हैं। पिंडलियो मे दर्द होने पर चलने -फिरने , उठने -बैठने , सीढिया चढते समय कठिनाई आती है ओर दर्द होता है । 







कारण 



वैसे तो अधिकांश मामलो मे अंदरूनी चोट के कारण ही दर्द होता है परन्तु कई बार अन्य कारण भी होते है जैसे 

● कई बार टाइट जूते पहनने से पिंडलियो मे दर्द बन जाता है ।

● कम पानी पीने से डिहाइड्रेशन के कारण भी ये दर्द हो सकता है ।

●  मिनरल की कमी के कारण आदि। 




सावधानी 


दर्द या सूजन होने पर अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य करे , और दिन भर मे 5- 7 गिलास पानी पीये , जूते या चप्पल टाइट ना पहने और हो सके तो कपडे भी ज्यादा टाइट ना हो जैसे जींस



उपचार 

पींडलियो मे दर्द होने पर इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन का प्रयोग हितकारी है । ये हर्बल मेडिसिन है और इनका कोई दुष्प्रभाव भी नही होता है ।

C5A2+नारियल तेल की  मालिश 

C5S5F1Ven1W.E/R.E tds D4 10 💧 एक गिलास पानी मे डालकर पीये , दिन मे तीन बार 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वेरीकोज वेन्स कारण, लक्षण और उपचार

आई फ्लू और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी

डायल्यूशन कैसे तैयार करे