इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक की औषधिया और विज्ञान

 इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक के रचयिता डा. काउन्ट सीज़र मैटी जी ने 38 मेडिसिन बनाई थी परन्तु समय के साथ-साथ और ज्यादा खोज होने के बाद इनकी संख्या 60 पर पहुंच गई और साथ ही साथ 5 बिजलियाँ और छठी A.P.P. भी प्रयोग मे शामिल हो गई।  कई रिसर्च सेंटर व चिकित्सक लगातार अन्य औषधियो की खोज मे देश - विदेश मे लगे हुए है ।




इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक की औषधियो को दस भागो मे बांटा गया है ।
(1) SCROFOLOSO
(2) LINFATICO
(3) PETTORALE
(4) ANGIOITICO
(5) FEBRIFUGO
(6) VERMIFUGO
(7) VENEREO
(8) CANCEROSO
(9) ELECTRICITIES
(10) A.P.P.

इलैक्ट्रोहोम्योपैथी की औषधियो का मिश्रण वैज्ञानिक ढंग से और प्राकृतिक तरीके से किया गया है , क्योंकि मानव शरीर अलग-अलग अवयवो से मिलकर बना है ,जो स्वयं कोई न कोई कार्य शरीर की रक्षा के लिए करते रहते है और एक दूसरे के सहायक भी है जैसे -: गुर्दे , मूत्र प्रणाली ,मूत्राशय और मूत्रमार्ग जो आपस मे मिलकर एक ही कार्य को करते है । अर्थात शरीर से वे सभी पदार्थ जो विषैले है या जिनका कार्य पूरा हो चुका है ओर शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले है ,उन सभी पदार्थो को यह सब आपस मे मिलकर शरीर से बाहर निकाल देते है ।
अतः अगर किसी एक अवयव मे कोई रूकावट आ जाये तो पूरा मूत्र संस्थान ही प्रभावित नही होगा अपितु शरीर के अन्य भागो मे भी इसका प्रभाव पड़ेगा और शरीर रोग ग्रसित हो जायेगा ।
इन्ही सब बातो को ध्यान मे रखते हुए इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन का निर्माण किया गया ।
इलैक्ट्रोहोम्योपैथी की प्रत्येक मेडिसिन अलग-अलग हर्बल औषधियो से मिलकर बनी है , जो शरीर के अलग-अलग अवयवो पर अपना प्रभाव दिखाती है ।
जिस प्रकार इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक की FEBRIFUGO एक ऐसी औषधि है जो अन्य कई मेडिसिन से मिलकर बनी है जो अपना प्रभाव सबसे पहले यकृत , प्लीहा और पित्ताशय पर दिखाती है । जो कि यह सभी अवयव मिलकर एक ही कार्य को पूरा करने मे सहयोग करते है इससे यह सिद्ध होता है कि इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक की मेडिसिन बहुत ही संयोजित तरीके से बनाई गई है । 

टिप्पणियाँ

  1. बहुत सुन्दर जानकारी मिल रही है सर इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा के बारे

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही लेखक बन रहें हैं,पर सही रूप से कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं,

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सही जानकारी और सर ल जानकारी दें धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर और सही जानकारी

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वेरीकोज वेन्स कारण, लक्षण और उपचार

आई फ्लू और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी

डायल्यूशन कैसे तैयार करे