फैटी लीवर और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी

 


आइये बात करते है फैटी लीवर के बारे मे , लीवर हमारे  शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथी कहलाती है । लीवर हमारे शरीर मे भोजन को पचाने ,पित्त बनाने , संक्रमण से लडने , ब्लड-शुगर को नियंत्रित रखने और प्रोटीन का निर्माण करने मे एक अहम भूमिका निभाता है ,लीवर शरीर से विषैले पदार्थ को निकालने व फैट को कम करने का कार्य भी बहुत अच्छे से करता है ।
एक स्वस्थ लीवर मे फैट बहुत कम अथवा बिल्कुल भी नही होता है ,परन्तु अगर आप बहुत ज्यादा शराब का सेवन करते है या बहुत अधिक भोजन खाते है तो आपका शरीर अतिरिक्त कैलोरी को वसा(फैट) मे बदल देता है , जिसे लीवर अपनी कोशिकाओ मे जमा कर लेता है ,और धीरे - धीरे  लीवर मे फैट की मात्रा बढती चली जाती है ।  90% लोगो मे अनियमित खानपान या अधिक शराब के पीने से इस वसा की मात्रा अत्यधिक बढ जाती है । जिसे फैटी लीवर कहा जाता है ।











 पहले फैटी लीवर होने का मुख्य कारण  शराब को ही माना जाता था । परन्तु अब बदलता लाइफस्टाइल भी फैटी लीवर का कारण बनता जा रहा है । आजकल के  बदलते खानपान के कारण लगभग 30% लोगो मे फैटी लीवर की समस्या होने लगी है ।














फैटी लीवर के लोगो मे दिल का दौरा और स्ट्रोक होने का खतरा बढ़ जाता है । कुछ लोगो मे फैटी लीवर होने पर सुजन या लालिमा हो जाती है ।








 फैटी लीवर मे समय के साथ धीरे - धीरे लीवर खराब होने लगता है , जिससे लीवर सिरोसिस होने की संभावनाए बढ़ जाती है । यह एक गंभीर बीमारी है ।









फैटी लीवर के लक्षण-:
    
 शुरूआती दौर मे फैटी लीवर के लक्षण दिखाई नही पड़ते परन्तु समय के साथ-साथ लक्षण उभरने लगते है । लगभग 75% लोगो मे लीवर बढ़ जाता है । और अन्य कुछ लक्षण दिखाई दे सकते है 
जैसे -:

● थकान होना

● उल्टी होना

● पेट दर्द होना

● पेट के ऊपरी भाग मे सुजन या लालिमा होना

● वजन कम होना

● भूख कम होना

● भ्रम की स्थिति पैदा होना आदि।










उपरोक्त किसी एक या अधिक लक्षणो के दिखाई देने पर अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करना चाहिए। 










अब बात करते है उपचार के बारे मे -:

रोगी को संतुलित आहार लेना चाहिए जिसमे चीनी और ट्रांस फैट की मात्रा कम हो ऐसा करने से लीवर की समस्या बढ़ने से रूक जायेगी ओर धीरे-धीरे ठीक भी होने लगेगी । साथ ही रोगी को अपना वजन व डायबिटीज को नियंत्रित रखने पर विशेष ध्यान देना चाहिए।और अगर शराब मुख्य कारण है तब शराब को पूर्णतः बंद कर देना  चाहिए।  






इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मे उपचार
S1 1ST DILUTION सुबह-शाम
Slass 1ST DILUTION रात मे
A2+F1 2ND DILUTION दिन मे चार बार
F2+C5+WE लीवर पर मालिश 



टिप्पणियाँ

  1. बहुत सुंदर ज्ञान प्राप्त हुआ सर, फैटी लिवर का, आप को बहुत बहुत धन्यवाद सर, ऐसे पोस्ट देते रहे

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वेरीकोज वेन्स कारण, लक्षण और उपचार

आई फ्लू और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी

डायल्यूशन कैसे तैयार करे