वेरीकोज वेन्स कारण, लक्षण और उपचार

 क्या है वेरीकोज वेन्स  ?



ये वे रक्त वाहिकाये होती है जो रक्त को ह्रदय की ओर ले जाती है । इनके अन्दर अशुद्ध रक्त होता  है जो त्वचा के नीचे नीले रंग की नसो मे बहता है । यह रक्त आक्सीजन रहित होता है तथा आक्सीजन प्राप्ति के लिए ह्रदय से होता हुआ फेफडो मे जाता है वहा से शुद्ध होकर आक्सीजन प्राप्त कर फिर ह्रदय से होता हुआ लाल चमकदार रंग मे परिवर्तित होकर पूरे शरीर मे पहुंच जाता है । यह प्रक्रिया आपके शरीर मे लगातार चलती रहती है।




आपने कभी अपनी त्वचा पर ध्यान दिया होगा तो आपने देखा होगा कि त्वचा के नीचे नीले रंग की नसे होती है जो अशुद्ध रक्त से भरी होती है तथा जब इन नसो पर रक्त का दबाव पडता है और किन्ही कारणो से रक्त आगे की ओर नही बढ पाता है या रूकावट आ जाती है तो यह नसे बढने लगती है और फूलकर मोटी हो जाती है इन्ही नसो को वेरीकोज वेन्स कहते है ।



वेरीकोज वेन्स के लक्षण-:
• नीली व बैंगनी नसे

• मांसपेशियो मे एठन

• पैरो मे सूजन व भारीपन

• पैरो मे टेढ़ी- मेढ़ी रस्सी जैसी नसे

• लगातार खडे या बैठकर कार्य करने के बाद पैरो मे असहनीय दर्द

• नसो के आसपास खुजली होना

वेरीकोज वेन्स का कारण -: वेरीकोज वेन्स होने के बहुत कारण हो सकते है जैसे -: मोटापा , बढती उम्र,  अनुवांशिक, लगातार खडे होकर कार्य करना ,डेली रूटीन मे लोंग ड्राइव करना और इसके अलावा भी जब रक्त का शरीर मे सही प्रवाह नही हो पाता  है तब इसके कारण नसो मे सूजन आने लगती है । क्योंकि यह नसे गुरुत्वाकर्षण के विपरीत रक्त को टांगो से (नीचे से ऊपर की ओर ) हृदय की ओर ले जाने का कार्य करती है ।




महिलाओ को भी वेरीकोज वेन होने की संभावनाए बनी रहती जिसके निम्न कारण हो सकते है -:
• पीरियड के दौरान होने वाले हार्मोनल बदलाव

• गर्भावस्था के दौरान हार्मोनल बदलाव

• गर्भनिरोधक गोलियो का सेवन

बचने के उपाय-:

° मोटापा कम करे

° ज्यादा देर खडे होकर या एक ही स्थान पर बैठकर कार्य न करे ।


° ज्यादा टाइट कपडे या जींस न पहने

° ऊंची ऐडी के जूते या सैन्डल ज्यादा देर न पहने



° नियमित व्यायाम करे

° धुम्रपान न करे

तथा इन सब सावधानियो के साथ-साथ इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक की मेडिसिन के सेवन से भी राहत मिल सकती है । यह मेडिसिन पूर्ण रूप से हर्बल पेड पौधो के अर्क से तैयार की जाती है । इनका कोई दुष्प्रभाव भी नही होता है ।
A3+L1+S2+C3+G.E 5th dilution tds
S5+C5+F1+Ven1 5th dilution tds
A2+S5+C5+G.E +F2+नारियल तेल 1st dilution मालिश
सभी मेडिसिन हर्बल इलैक्ट्रोहोम्योपैथ चिकित्सक के परामर्श के बाद ही सेवन करे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फैटी लीवर और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी

पित्त की पथरी और इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक उपचार ?