डायल्यूशन कैसे तैयार करे


डा. काउन्ट सीज़र मैटी जी के अनुसार सर्वप्रथम औषधियो से स्पेजरिक एसेंस तैयार किए जाते है । फिर स्पेजरिक एसेंस का एक भाग तथा नौ भाग डिस्टिल वाटर को आपस मे मिलाया जाता है यह मिश्रण D1 कहलाता है । अब D1का एक भाग और नौ भाग डिस्टिल वाटर को आपस मे मिलाकर जो मिश्रण तैयार हुआ उसे D2 की संज्ञा दी जाती है । इसी क्रम मे D2 का एक भाग और नौ भाग डिस्टिल वाटर को मिलाकर D3 तैयार किया जाता है ।








ये तीनो (D1,D2,D3) मेन डायल्यूशन हुए।
अब बारी आती है पोटेन्सी या 1st dilution की इसे बनाने के लिए D3 का एक भाग और डिस्टिल वाटर का 47 भाग आपस मे मिलाकर 48 स्ट्रोक (झटके) बोतल को देने पर यह मिश्रण 1st डायल्यूशन कहलायेगा । इसी क्रम मे 1st डायल्यूशन का एक भाग व 47 भाग डिस्टिल वाटर के मिलाकर 48 स्ट्रोक देने के बाद यह मिश्रण 2nd डायल्यूशन तैयार है । नियमानुसार इसी क्रम मे आप अन्य 3rd ,4th ,10th,  30th 200rd , 1000th डायल्यूशन तैयार कर सकते है ।
Ist और 2nd dilution पोजिटिव 3rd     न्यूट्रल, 4th और 5th नेगेटिव होगे ।
5th से आगे सभी डायल्यूशन जैसे 10 , 30, 100 ,200,1000 सभी डायल्यूशन नेगेटिव कहलायेंगे।
आइए अब एक और तरीके से डायल्यूशन बनाने को समझे ।








मूल औषधि (स्पेजरिक एसेंस) एक ml को खाली शीशी मे डाले अब इसमे नौ ml डिस्टिल वाटर डाले इसे अच्छे से हिला दे यह तैयार मिश्रण D1 कहलायेगा।  
अब एक नयी खाली शीशी ले और D1 से 1ml मिश्रण निकालकर इस खाली शीशी मे डाल दे और 9 ml डिस्टिल वाटर भी इसी शीशी मे डाल दे फिर इस शीशी को अच्छे से हिला दे । यह आपका D2 कहलायेगा अब फिर एक नयी खाली शीशी ले इसमे D2 से एक ml मिश्रण और 9 ml डिस्टिल वाटर ले कर इस खाली शीशी मे डालकर अच्छे से हिला दे । यह आपका D3 तैयार है ।
अब आप समझ गये होगे की D1,D2,D3 कैसे तैयार किए जाते है ।
D3 के बाद ही पोटेन्सी तैयार की जाती है ।
D3 से एक ml मेडिसिन ले और 47 ml डिस्टिल वाटर ले इन दोनो को खाली 50 ml की शीशी मे डालकर शीशी के मुंह को अच्छे से बंद कर के 48 स्ट्रोक दे यह आपका 1st dilution(पोटेन्सी) तैयार है ।इसी क्रम मे आगे की पोटेन्सी तैयार की जा सकती है ।


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वेरीकोज वेन्स कारण, लक्षण और उपचार

आई फ्लू और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी