क्या है फाइमोसिस और उसका उपचार ?

फाइमोसिस क्या है ?







फाइमोसिस लिंग के आगे की त्वचा के कसाव को कहते है जिसमे लिंग के आगे की त्वचा पीछे की ओर नही आ पाती है । नवजात व छोटे बच्चो मे यह सामान्य होता है । परन्तु बडे बच्चो मे यह त्वचा के किसी बीमारी या  संक्रमण के कारण हो सकता है, जिसके होने पर त्वचा मे घाव भी हो जाते है।










त्वचा का यह कसाव कब सामान्य होता है ?

आमतौर पर छोटे बच्चो मे जन्म से लेकर दो या तीन साल तक यह सामान्य होता है क्योकि इस उम्र तक लिंग के आगे की त्वचा प्राकृतिक रूप से चिपकी होती है और लगभग जन्म से दो से तीन साल के बाद यह अपने आप शिश्नमुंड से अलग हो जाती है और फिर अगर इस त्वचा को हल्के हाथ से पीछे किया जाये तो यह आसानी से पीछे चली जाती है ।

परन्तु कुछ बच्चो मे फ़ोरस्किन ( शिश्नमुंड की त्वचा ) को अलग होने मे ज्यादा समय भी लगता है इसमे चिंता की कोई बात नही है बस आपको अपने चिकित्सक से परामर्श कर लेना चाहिए।  परन्तु जबरदस्ती स्किन को शिश्नमुंड से अलग करने का प्रयास नही करना चाहिए ऐसा करने से परेशानी हो सकती है ।

● पेशाब करते समय जलन या दर्द होना

● लिंग मे सुजन या लाली होना

● शिश्नमुंड के आस- पास और ऊपरी त्वचा मे खुजली होना

यह लक्षण आने पर अपने चिकित्सक से संपर्क करे वैसे तो यह गंभीर बीमारी नही होती सिर्फ साफ सफाई और कुछ मामलो मे चिकित्सक के द्वारा दी गई मेडिसिन से ही ठीक हो जाती है । 



फाइमोसिस कब समस्या बन सकती है ?





फाइमोसिस मे जब तक लक्षण दिखाई न दे तब तक कोई समस्या नही मानी जाती परन्तु जब उम्र बढने पर भी यह स्किन शिश्नमुंड से अलग न हो या किसी इन्फेक्शन या अन्य बीमारी के कारण फाइमोसिस हुआ हो तब निम्न लक्षण दिखाई दे तो अवश्य चिकित्सक से संपर्क करे -:


■ पेशाब करते  समय दर्द होना या जलन होना 

■ यौन संबंध स्थापित करते समय दर्द होना 

■ शिश्नमुंड मे लाली व सूजन आना 

■ बैक्टीरियल इंफैक्शन होना 

■ त्वचा से गाढे स्राव का रिसाव होना

इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन
सूजन मे c5 का मरहम लगाए और स्राव होने पर C5+G.E का मरहम लगाए तथा खाने मे  L1A2S5C5G.E  3rd dilution प्रयोग करे।
मेडिसिन हर्बल व हानिरहित है इनको अपने इलैक्ट्रोहोम्योपैथ चिकित्सक के परामर्श लेकर ही सेवन करे।

समय से अगर इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन प्रयोग की जाये तो यह रोग आसानी से ठीक हो जाता है परन्तु अगर यह रोग बढ गया या उचित उपचार नही हुआ तब कुछ मामलो मे सर्जरी की भी जरूरत पड सकती है ।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वेरीकोज वेन्स कारण, लक्षण और उपचार

आई फ्लू और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी

डायल्यूशन कैसे तैयार करे