बालो की समस्या, टूटना ,झडना , सफेद होने का कारण और treatment

 आज के दौर की लाइफ स्टाइल में बालों  का टूटना-झड़ना, असमय सफ़ेद होना जैसी समस्या बेहद आम हैं।







बालो के असमय सफ़ेद होने के कई कारण हो सकते है जैसे - 

आनुवंशिक -असमय बाल सफेद होने का एक कारण आनुवंशिकता भी है। यह कारण निर्धारित करता है कि उम्र के किस पड़ाव में आकर बालों में पिगमेंट की कमी होनी शुरू होगी।




तनाव - तनाव से शरीर बुरी तरह प्रभावित होता है, जिसका एक नकारात्मक प्रभाव बालों पर भी पड सकता है जिसके कारण बाल कमजोर होकर टूटने - झड़ने या सफेद होने लगते  है।







पोषक तत्व की कमी- बालों के सफेद होने का एक कारण पोषक तत्वों की कमी भी हो सकता है। खासकर विटामिन की कमी से बाल सफेद हो सकते हैं। 




 इस समस्या से  छुटकारा पाने के लिए आप न जाने कितनी तरह के हेयर ऑयल और शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनके इस्तेमाल से दिक्कतें तो कम नहीं होती हैं, बल्कि कई तरह से साइड इफेक्ट्स जरूर हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो यहां बताई जा रही हर्बल चिकित्सा विज्ञान की मेडिसिन जो पूर्ण रूप से हर्बल पेड पौधो से तैयार की जाती है ,का सहारा ले सकते हैं।







ये मेडिसिन आपके बालों को तेजी से मजबूत ,लम्बा-घना व काला बनाने में आपकी मदद करेंगी और साथ ही इनके इस्तेमाल से बाल रेशमी, मुलायम और चमकदार भी  बनेंगें। इनकी खास बात ये है कि इनको हेयर ऑयल मे मिलाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।बता दें कि इनको इस्तेमाल करने से आपको किसी तरह के साइड इफेक्ट्स होने का खतरा भी नहीं होगा।








सफेद बाल होना -इन इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन का इस्तेमाल आप बालों को पोषण देने के लिए कर सकते हैं। इनके इस्तेमाल से बालों का असमय सफ़ेद होना रुक जाता है। साथ ही ये बालों को टूटने-झड़ने से बचाने में भी काफी मददगार होती है। इनके इस्तेमाल से बाल घने, लम्बे और काले होते हैं। बालों को रेशमी-सिल्की बनाने में भी ये काफी असरकारक है।








इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन- Scrofoloso 1/S5L1 ,C5 आदि।


दो मुहे बालो पर कारगर- इलैक्ट्रोहोम्योपैथी
की मेडिसिन दो मुहे बालो पर भी अपना प्रभाव रखती है ,इन दवाओ के लगातार प्रयोग से दो मुहे बालो की समस्या भी खत्म हो सकती है ।




इलैक्ट्रोहोम्योपैथिकमेडिसिन- S1,C4,W.E 
आनुवंशिक समस्या - ven का प्रयोग 


यह मेडिसिन आपको अपने नजदीकी इलैक्ट्रोहोम्योपैथ से  परामर्श ले कर मिल जायेगी । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वेरीकोज वेन्स कारण, लक्षण और उपचार

पित्त की पथरी और इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक उपचार ?

फैटी लीवर और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी