PCOD/PCOS माॅ बनने मे रूकावट बन सकता है ?

 आज हम बात करेंगे एक ऐसी बीमारी के बारे मे जो महिलाओ मे आम समस्या बन गई है और इस बीमारी के कारण महिलाओ को माॅ बनने मे भी परेशानी का सामना करना पड रहा है ।





इस बीमारी को मेडिकल साइंस मे दो नामो से जाना जाता है PCOD और PCOS
PCOD(पाली सिस्टिक ओवरी डिस आर्डर)
PCOS(पाली सिस्टिक ओवरी सिंड्रोम)




इस बीमारी के होने के कारणो को विशेषज्ञ दल अभी तक नही जान पाये है ,परन्तु इस बीमारी के होने पर महिलाओ मे हार्मोनल डिसबैलेंस हो जाता है । जिस कारण वश
ओवरी मे छोटी-छोटी गांठ या सिस्ट बनने लगते है ।चिकित्सको के अनुसार इस बीमारी के मुख्यतः निम्न कारण देखने को मिलते है -:
• मोटापा
• हार्मोनल डिसबैलेंस
• तनाव या चिंता
तथा यह अनुवांशिक भी हो सकता है ।






विशेषज्ञो के अनुसार जो महिलाए ज्यादा तनाव भरा जीवन जीती है उनमे यह बीमारी होने के चांस ज्यादा होते है तथा जो मोटापे से ग्रस्त है उन्मे भी चर्बी के कारण एस्ट्रोजन हार्मोन की मात्रा बढ़ने से ओवरी मे सिस्ट बनने की संभावनाए बढ जाती है ।




यह बीमारी किसी भी उम्र की लडकी या महिला को हो सकती है ।



कैसे पहचाने PCOD/PCOS को -:
• कम उम्र मे पीरियड का आना और अनियमित आना इसका विशेष लक्षण है

• अचानक से वजन मे बढ़ोतरी होना

• चेहरे ,ठोड़ी या पूरे शरीर पर अनचाहे बालो का उग जाना

• सर के बालो का अत्यधिक टूटना या झड़ना

• अचानक से भावनात्मक बदलाव

• चिड़चिड़ा होना

• छोटी - छोटी बातो पर क्रौध आना

• बांझपन होना

• चेहरे पर अत्यधिक मुँहासे होना






बीमारी से बचने के उपाय-

अगर जीवन-शैली मे बदलाव लाया जाये तो इस समस्या को रोका जा सकता है । PCOD से छुटकारा पाने के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना आवश्यक है -:
¤ नियमित व्यायाम
¤ पर्याप्त नींद
¤ सुपाच्य भोजन
¤ चिंता मुक्त रहना





और कुछ चीजो का परहेज भी आवश्यक है जैसे - : तेज मिर्च-मसाले ,अधिक चिकनाई, कोल्ड ड्रिंक, मैदा या मैदे से बने खाद्य पदार्थ से दूर रहना होगा ,इन सभी बातो का ध्यान रखते हुए इलैक्ट्रोहोम्योपैथी की मेडिसिन का चयन भी अपने चिकित्सक के परामर्श लेकर करना उचित होगा।





PCOD/PCOS इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन
F1+C1+L1+A3+S5+C5+R.E 5TH DILUTION BEFORE MEAL
S2+C2+C6+C17 1ST DILUTION AFTER MEAL
C1+L1 की गोलिया सुबह-शाम 15 दिन बाद C1 के स्थान पर S1 का प्रयोग
C5 का मरहम कमर और पेडू पर लगाना
इन मेडिसिन का लगभग चार महीने प्रयोग करे ।








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वेरीकोज वेन्स कारण, लक्षण और उपचार

पित्त की पथरी और इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक उपचार ?

फैटी लीवर और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी