कैंसर और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी
क्या है कैंसर ?
मानव शरीर कईं अनगिनत कोशिकाओं यानी सैल्स से बना हुआ है और इन कोशिकाओं में निरंतर ही विभाजन होता रहता है । यह एक सामान्य प्रक्रिया है और इस पर शरीर का पूरा नियंत्रण होता है। लेकिन कभी-कभी जब शरीर के किसी विशेष अंग की कोशिकाओं पर शरीर का नियंत्रण बिगड़ जाता है और कोशिकाएं बेहिसाब तरीके से बढ़ने लगती हैं, तब मेडिकल साइंस मे उसे कैंसर कहा जाता हैं।
कैंसर की शुरुआत-मानव शरीर में जब कोशिकाओं के जीन में परिवर्तन होने लगता है, तब कैंसर की शुरुआत होती है। ऐसा नहीं है कि किसी विशेष कारण से ही जीन में बदलाव होते हैं, यह स्वंय भी बदल सकते हैं या फिर दूसरे कारणों की वजह से ऐसा हो सकता है जैसे-बीडी -सिगरेट , हुक्का पीने से , गुटका-तंबाकू जैसी नशीली चीजें खाने से, अल्ट्रावॉलेट रे या फिर रेडिएशन आदि इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं ।
जैसे-जैसे शरीर में कैंसर वाली कोशिकाएं बढ़ती रहती हैं, वैसे-वैसे ट्यूमर यानि एक प्रकार की गांठ उभरती रहती है। यदि इसका उपचार सही समय पर न किया जाए तो यह पूरे शरीर में फैल जाता है।
अगर मरीज लक्षणों पर गंभीरता से ध्यान दें और पता चलते ही उसका इलाज कराए तो कैंसर पूरी तरह ठीक हो सकता है।
इलैक्ट्रोहोम्योपैथी के अनुसार क्या है कैंसर ?
इलैक्ट्रोहोम्योपैथी में किसी भी बीमारी का होना सिर्फ - रस और रक्त की अशुद्धि पर निर्भर करता है, यही अशुद्धि अलग-अलग अंगों में अलग-अलग ढंग से सामने आती है और इसी अशुद्धि के कारण अंगो मे आयी खराबी की अंतिम दशा को अन्य चिकित्सक कैंसर का नाम दे देते हैं ।
इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवाएं कैंसर में किस तरह मदद कर सकती हैं ?
अगर मरीज लक्षणों पर गंभीरता से ध्यान दें और पता चलते ही उसका इलाज कराए तो कैंसर पूरी तरह ठीक हो सकता है।
इलैक्ट्रोहोम्योपैथी के अनुसार क्या है कैंसर ?
इलैक्ट्रोहोम्योपैथी में किसी भी बीमारी का होना सिर्फ - रस और रक्त की अशुद्धि पर निर्भर करता है, यही अशुद्धि अलग-अलग अंगों में अलग-अलग ढंग से सामने आती है और इसी अशुद्धि के कारण अंगो मे आयी खराबी की अंतिम दशा को अन्य चिकित्सक कैंसर का नाम दे देते हैं ।
इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवाएं कैंसर में किस तरह मदद कर सकती हैं ?
Devi Ahilya Cancer Hospital, Indore
www.deviahilyacancerhospital.in
इलैक्ट्रोहोम्योपैथी की औषधियां रस और रक्त की खराबी को दूर करके कैंसर और अन्य बिमारीयों की जड़ पर असर करती हैं।
इलैक्ट्रोहोम्योपैथी उपचार से दर्द में कमी, भूख बढ़ना, वजन ठीक होना, नया खून बनना , जीवन में बढ़ोतरी जैसे लाभ अधिकतर मरीजों को मिलते हैं। साथ ही कैंसर के पूरी तरह ठीक होने की संभावना भी बढ़ती है।
इलैक्ट्रोहोम्योपैथी उपचार से दर्द में कमी, भूख बढ़ना, वजन ठीक होना, नया खून बनना , जीवन में बढ़ोतरी जैसे लाभ अधिकतर मरीजों को मिलते हैं। साथ ही कैंसर के पूरी तरह ठीक होने की संभावना भी बढ़ती है।
क्या अन्य इलाज बंद करना होता है?
जी नही रोगी की जो मेडिसिन चल रही है उन्ही के साथ-साथ इन मेडिसिन को भी दे सकते है ।
इलैक्ट्रोहोम्योपैथी औषधियों का कोई विपरीत प्रभाव नही होता है। ये औषधियां केवल वनस्पति वर्ग से बनाई गई है ,इनका रोग की स्थिति के अनुसार कई मरीजों में पहले दिन से आराम मिलना शुरू हो जाता है,और कुछ मरीजों को अधिक समय भी लगता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें