फटी ऐडिया (क्रैक हिल्स) कारण और हर्बल इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक उपचार

 




आज हम बात करेंगे क्रैक हिल्स की समस्या के कारण होने वाली परेशानी व उपाय के बारे मे यह समस्या ज्यादातर सर्दी के मौसम मे परेशान करती है। वैसे तो यह समस्या नार्मल है परन्तु कभी -कभी इस ओर ज्यादा ध्यान न देने से यह बढ भी जाती है , धीरे - धीरे ऐडियो मे दरारे गहरी हो जाती है और इनमे जलन व दर्द होने लगता है । इसलिए ऐडियो की दरारो को इग्नोर करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि अगर आप अपनी ऐडियो का ख्याल नही रखेगे तो इन दरारो मे धुल मिट्टी जाने से समस्या ओर बढ जायेगी । जिससे इन्फेक्शन होने का खतरा बढ जाता है और दरारो से खून भी आ सकता है और सूजन आ जाती  है ।



क्रैक हिल्स होने पर कॉन्फिडेंस मे कमी आती है ओर सैन्डल या जूते पहनने मे आपको परेशानी महसूस होगी। आपको चलने फिरने मे आफिस आने जाने मे या सीढिया चढते उतरते समय परेशानी का सामना करना पडता है। कुछ बातो का ध्यान रखने से इस समस्या से बचा जा सकता है ।





> सर्दियो मे सूती जुराब पहने
> पानी ज्यादा पीये
> नहाते समय अपने पैरो की सफाई अच्छे से करे
> नंगे पैर न रहे हो सके तो काॅटन के जूते पहने





क्रैक हिल्स के क्या कारण है -:
क्रैक हिल्स का एक कारण मोटापा भी है क्योकि आपके पूरे शरीर का वजन आपके पैरो को सहन करना होता है अतः ज्यादा वजन होने से पैरो पर दबाव पडता है और क्रैक हिल्स की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
और भी कुछ कारण है जो क्रैक हिल्स की शुरुआत कर सकते है ।

¤ स्किन का संवेदनशील होना
¤ ज्यादा समय नंगे पैर रहना
¤ ज्यादा सख्त जूते या सैन्डल पहनना
¤ दिन भर मे कम पानी पीना
¤ कब्ज होना
¤ धूल मिट्टी मे कार्य करना




क्रैक हिल्स होने पर हर्बल उपाय
वैसे तो इस समस्या से बचने के लिए आपको सबसे पहले अपने पैरो को धूल मिट्टी से बचाना होगा और वजन को कंट्रोल करना होगा ।






परन्तु अगर इन सब बातो का ध्यान रखने पर भी आपकी ऐडिया फटती है तो हम आपको कुछ हर्बल इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन बताने जा रहे है जो आप अपने इलैक्ट्रोहोम्योपैथ चिकित्सक से परामर्श के बाद प्रयोग कर सकते है ।





सबसे पहले अपने पैरो को अच्छे से गुनगुने पानी से मुल्तानी मिट्टी या साबुन की सहायता से धो कर सूती कपडे से सूखा ले फिर इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन app+c5 की कुछ बूंद नारियल तेल मे मिलाकर मालिश करे ।
अगर दरारो से खून आता है तो मिश्रण मे B.E भी मिला ले ।
और यदि दरारो मे पस पड गई है तब B.E के स्थान पर G.E का प्रयोग करे ।






आप देखेंगे की कुछ ही दिनो मे आपकी ऐडियो की दरारे भरने लगी है ।यह इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन पूर्ण रूप से हर्बल पेड पौधो के अर्क से तैयार की जाती है तथा इनका मानव शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नही होता ओर ये बहुत तेजी से कार्य करती है ।








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वेरीकोज वेन्स कारण, लक्षण और उपचार

आई फ्लू और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी

डायल्यूशन कैसे तैयार करे