इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन से कोलेस्ट्रॉल का समाधान

आज हम बात करेंगे कोलेस्ट्रॉल के बारे मे कोलेस्ट्रॉल एक मोम जैसा पदार्थ है , जो मनुष्य के यकृत से उत्पन्न होता है और रक्त के माध्यम से पूरे शरीर के मौजूद रहता है।कोलेस्ट्रॉल शरीर मे विटामिन डी ,पित्त और हार्मोन्स का निर्माण करता है । मानव शरीर मे कोलेस्ट्रॉल के लगभग 25% हिस्से का उत्पादन यकृत के द्वारा होता है । कोलेस्ट्रॉल के द्वारा निर्मित किए गए हार्मोन्स व पित्त मानव शरीर को  वसा को  पचाने मे  मदद करते है ।








कोलेस्ट्रॉल रक्त मे प्रोटीन व वसा से बने संरचनात्मक द्रव रूप मे मौजूद रहता है । इसे लिपोप्रोटीन भी कहा जाता है कोलेस्ट्रॉल को मुख्यतः दो प्रकार से विभाजित किया जाता है -:

● HDL (हाई डेंसिटी लिपोप्रोटीन)

● LDL (लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन)

HDL मे प्रोटीन अधिक होता है तथा इसे अच्छा कोलेस्ट्रॉल माना जाता है । और  LDL मे प्रोटीन की तुलना मे फैट अधिक होता है तथा इसे बुरा कोलेस्ट्रॉल माना जाता है ।








HDL का ज्यादा हिस्सा प्रोटीन से बना होता है ओर इसका मुख्य कार्य कोशिकाओ
से कोलेस्ट्रॉल को लेना और नष्ट करने के लिए लीवर के पास ले जाना होता है । इस कार्य से शरीर मे से कोलेस्ट्रॉल साफ होता है । शरीर के अन्दर HDL के स्तर के कम होने पर धमनी की बीमारी होने का खतरा होता है । और HDL के स्तर के बढने पर ह्दय रोगो से बचाव होता है ।






LDL का ज्यादातर हिस्सा फैट (वसा) से बना होता है तथा इसमे एक चौथाई हिस्सा प्रोटीन का होता है,LDL कोलेस्ट्रॉल को लीवर से शरीर के अन्य हिस्सो तक ले जाने का कार्य करता है जो कोशिकाओ की क्षति पूर्ति के लिए आवश्यक है । जब इसके कार्य मे कोई रूकावट आ जाये तो यह मनुष्य के शरीर के लिए नुकसानदायक होता है फिर  इसका स्तर शरीर मे बढने लगता है और यह ह्दय संबंधित रोग उत्पन्न करने के संकेत करने लगता है ।





मानव शरीर अपनी ज़रूरत के हिसाब से कोलेस्ट्रॉल का निर्माण स्वयं कर लेता है। परन्तु किन्ही कारणो से कोलेस्ट्रॉल का स्तर बिगड जाता है ओर कई बार मानव कुछ खाद्य पदार्थो के लगातार सेवन से कोलेस्ट्रॉल के स्तर को अनियन्त्रित कर लेता है जैसे -: रेड मीट, अंडा और डेयरी उत्पाद। 






अतः मनुष्य को इन पदार्थो का कम से कम सेवन करना चाहिए। उच्च कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रण करने के लिए इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक उपचार कारगर सिद्ध हो सकता है अगर परहेज का भी ध्यान करा जाये ।





इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन न सिर्फ कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करती बल्कि उस दोष को भी ठीक करती है जिस कारण कोलेस्ट्रॉल के स्तर मे गडबडी आई है । इस कार्य के लिए इलैक्ट्रोहोम्योपैथी की मेडिसिन-:




》S1 5th dilution tds Before meal 10 drop 1/2 कप गुनगुने पानी मे

》L1+A3+S5+F1 4th dilution After Meal 1/2 कप गुनगुने पानी मे
》R.E +F2+A2 की मालिश लीवर पर

हाई बी. पी . होने पर A1 2drops + B.E 10 drops 1गिलास पानी मे डालकर 15 - 15 मिनट पर 2 चम्मच पिलाये ।





उपरोक्त सभी मेडिसिन हर्बल इलैक्ट्रोहोम्योपैथ चिकित्सक की देखरेख मे ले ।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वेरीकोज वेन्स कारण, लक्षण और उपचार

आई फ्लू और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी

डायल्यूशन कैसे तैयार करे