डेंगू बुखार लक्षण ,उपाय और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी

 आज हम बात करेंगे डेंगू बुखार के बारे मे डेंगू बुखार डेंगू वायरस से संक्रमित मच्छर के काटने से फैलता है ,यह वायरस मच्छर के काटने पर मनुष्य के शरीर मे चला जाता है और मनुष्य को बीमार कर देता है । इस रोग का खतरा सबसे ज्यादा 10 साल से कम उम्र के बच्चो व कमजोर इम्यून सिस्टम वालो को होता है ।



इस बुखार के शुरुआत मे लक्षण कुछ हल्के हो सकते है , इसी कारण कुछ लोग इसे हल्के बुखार के लक्षण समझने की भूल कर बैठते है । इस रोग के शुरुआती लक्षण कुछ इस प्रकार है -:



• अचानक बहुत तेज बुखार 104 डिग्री तक हो सकता है।
• सर दर्द
• उल्टी होना ,मिचली होना
• जोडो मे दर्द
• हड्डी टूटने सा दर्द
• मांसपेशीयो मे दर्द
• शरीर पर चकत्ते पडना आदि।




इस वायरस के ब्लड मे संक्रमण फैलने से कुछ गंभीर लक्षण प्रकट होते है इन लक्षणो के दिखाई पडने पर यह बुखार और गंभीर रूप ले सकता है ।
• लगातार उल्टी होना
• बहुत तेज पेट दर्द होना
• उल्टी मे खून आना
• मसूडो से खून आना
• सांसे तेज चलना
यह बुखार वायरस के कारण होता है अतः एलोपैथिक चिकित्सको के अनुसार इस बुखार के लिए अभी तक कोई भी एंटीबायोटिक या एंटीवायरल दवा भी मौजूद नही है ।अगर मनुष्य की इम्यूनिटी पॉवर कमजोर है या बुखार को 6 से 7 दिन से उपर हो गये है तब डेंगू बुखार के जानलेवा और खतरनाक लक्षण भी प्रकट हो सकते है जैसे -

• शरीर मे पानी की कमी
• ब्लडप्रेशर का बहुत तेजी से कम होना
• प्लेटलेट्स तेजी से कम होना
• शरीर से लगातार खून निकलना
• इम्यून सिस्टम का कमजोर होना





डेंगू से बचने के उपाय -

• कपडे ऐसे पहने जिससे आपका शरीर ढका रहे ।
• जुराब व जूते पहने ।
• मच्छर भगाने की काॅइल या क्रीम का इस्तेमाल करे ।
• सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग करे ।
• यह सुनिश्चित करे घर के खिडकी दरवाजो पर मच्छर जाली लगी हो ।

डेंगू बुखार पर इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन का प्रभाव - इस बुखार के शुरूआती लक्षणो मे ही अगर रोग का पता चल जाये तो रोग को काबू करने मे आसानी रहती है अतः बुखार की शुरुआत मे ही लक्षणो के आधार पर देरी न करते हुए पहले ब्लड की जांच अवश्य कराये और कंफर्म होने पर अपने चिकित्सक की सलाह से इन मेडिसिन का प्रयोग कर सकते है ,इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन का मानव शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नही होता ।
इस बुखार को हड्डी तोड ज्वर के नाम से भी जाना जाता है ,क्योंकि इस बुखार का यह एक विशेष लक्षण है जिसमे हड्डियो मे तेज दर्द होता है ।
A3+F2+C3 5th dilution Before Meal
C4+S10 5th dilution After Meal
उपरोक्त मेडिसिन बकरी के दूध के साथ दे सकते है ।
C5+G.E का मरहम जोडो पर लगाकर हल्का  सेक दे ।
F2+C5+S5+W.E का स्नान या सूती कपडे को भिगाकर शरीर को पोछे
प्लेटलेट्स कम होने पर पपीते के पत्ते उबालकर उसका पानी पिलाये ।

किसी भी मेडिसिन के इस्तेमाल से पहले चिकित्सक से परामर्श आवश्यक है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वेरीकोज वेन्स कारण, लक्षण और उपचार

पित्त की पथरी और इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक उपचार ?

फैटी लीवर और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी