क्या ब्लैकहेड्स से परेशान है इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मे समाधान है

 हर किसी की चाह होती है कि उसकी त्वचा सुन्दर व बेदाग हो खासकर चेहरा आकर्षक होना चाहिए इसी चाह मे आप सब ना जाने कितने तरीके अपनाते होगे मगर मंहगे फेश वाश और फेस क्रीम यूज करने के बाद भी जब कोई खास फर्क दिखाई नही पडता है तो निराशा छा जाती है ।




चेहरे की सुन्दरता मे सबसे पहली रूकावट है ब्लैकहेड्स यह चेहरे पर सबसे ज्यादा नाक के उपर देखने को मिलते है। किसी - किसी की नाक पर तो यह बहुत ही ज्यादा होते है और फिर यह शर्मिन्दगी का एहसास कराते है । ब्लैकहेड्स को साफ करने के लिए बाजार मे बहुत सारी क्रीम उपलब्ध है परन्तु उनका असर नाममात्र ही है ।




ब्लैकहेड्स का कारण
आमतौर पर देखने मे आया है दिनभर की भागदौड और बिजी शेड्यूल के कारण  त्वचा की साफ-सफाई का विशेष ध्यान नही दे पाना व पॉल्यूशन के कारण धूल व गर्द का चेहरे पर चिपकने से त्वचा के छिद्रो का बंद हो जाना ,जिस कारण त्वचा से पसीना निकलना बंद हो जाता है और त्वचा अपने को क्लीन नही कर पाती है और त्वचा के छिद्रो मे धूल मिट्टी लगने से ब्लैकहेड्स की समस्या आ जाती है । कुछ विशेष कारणो मे हार्मोनल डिसबैलेंस के कारण भी ब्लैकहेड्स हो सकते है ।


आज हम प्रयास करेगे की आपकी इस निराशा को दूर किया जा सके। जिसके लिए आज हम आपको बताने जा रहे है एक हर्बल इलैक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा विज्ञान की मेडिसिन के बारे मे यह मेडिसिन पूर्ण रूप से हर्बल पेड पौधो के अर्क से तैयार की जाती है ।



ब्लैकहेड्स से बचाव
अगर आप बाईक या बस से सफर करते है या ज्यादा समय आपको घर से बाहर रहना पडता हो तो आपको अपने चेहरे की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा । अपने चेहरे को सूती कपडे से ढककर रखे और दिन मे दो बार अपने चेहरे को अच्छे से धोये ।






अब हम बात करेंगे उस चमत्कारिक मेडिसिन के बारे मे जिसके लगातार प्रयोग से आपकी स्किन खिल उठेगी जी हा आप अपने इलैक्ट्रोहोम्योपैथ चिकित्सक से परामर्श कर उस मेडिसिन को ले सकते है उस मेडिसिन का नाम है A.P.P यह इलैक्ट्रोहोम्योपैथी की मेडिसिन त्वचा रोग के लिए किसी संजीवनी से कम नही इसके प्रयोग करने से पहले आप चेहरे को अच्छे से साफ करे फिर साफ रूई पर कुछ बूंदे मेडिसिन की डालकर चेहरे की सफाई करे आप देखेंगे इसके लगातार प्रयोग से कुछ ही दिनो मे आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वेरीकोज वेन्स कारण, लक्षण और उपचार

पित्त की पथरी और इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक उपचार ?

फैटी लीवर और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी