क्या आप भी डार्क सर्कल से परेशान है ?
आज हम बात करेंगे आंखो के चारो ओर डार्क सर्कल होने के कारण व निदान के बारे मे जी हा आज के लेख मे हम आपको बताने वाले है डार्क सर्कल से दिख रही बेजान स्किन को कैसे खिलखिलाती स्किन मे बदल सकते है ।
कारण - डार्क सर्कल के कारण अच्छी खासी स्किन भी एकदम बेजान दिखाई पडती है जिस कारण आपके मनोबल मे कमी आ जाती है और इनके कारण उम्र भी बहुत ज्यादा दिखाई पडती है । यह आखो के चारो ओर काले रंग के निशान हो जाते है,इन काले घेरो (डार्क सर्कल) के कई कारण हो सकते है जिनमे विशेष तौर पर जो कारण है वे इस प्रकार है - :
• उम्रवृद्धि
• सूखी या रूखी स्किन
• अनुवांशिकता
• चिंता
• ज्यादा आंसू बहाना
• तनाव लेना
• कम्प्यूटर पर ज्यादा देर काम करना
• लगातार मोबाइल चलाना या टीवी देखना
• पर्याप्त नींद न लेना
• पोष्टिक भोजन की कमी
• धुम्रपान या अधिक शराब का सेवन
• शरीर मे पानी की कमी
• पुरानी बीमारी
• कमजोर इम्यून सिस्टम
आखो के नीचे या चारो ओर डार्क सर्कल होने के और भी कई कारण हो सकते है ।
इन डार्क सर्कल से दूर रहने के लिए आपका मानसिक स्वास्थ्य को बल प्रदान करने पर ज्यादा विशेष ध्यान होना चाहिए।
क्योकि अगर मन और मस्तिष्क स्वस्थ रहेगे तो खाया पिया भी आपके शरीर को लगेगा।
क्योकि जब अच्छा खान पान भी फायदेमंद न हो तो समझना चाहिए आपके शरीर मे रोगो ने एन्ट्री कर ली है । अतः आपको तुरन्त अपने चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए।
इलैक्ट्रोहोम्योपैथी मे उपाय - इस चिकित्सा विज्ञान मे जो मेडिसिन है वह मानव शरीर के दो पदार्थ रस और रक्त को शुद्ध करने का कार्य करती है और इस चिकित्सा विज्ञान के जनक डाॅ काउन्ट सीज़र मैटी जी के अनुसार जब यह दोनो पदार्थ रस और रक्त शुद्ध हो जाते है तब शरीर मे कोई भी रोग रहता ही नही अतः इस चिकित्सा विज्ञान मे रोगी की प्रकृति के अनुसार इन दोनो पदार्थो को शुद्ध करने पर ही विशेष ध्यान केंद्रित किया जाता है ।
अतः जब आप अपने इलैक्ट्रोहोम्योपैथ चिकित्सक से मिले तो आप अपने रोग के बारे सही व पूरी जानकारी दे जिससे उन्हे आपके लिए औषधि चयन मे कठिनाई न हो।
अतः जब आप अपने इलैक्ट्रोहोम्योपैथ चिकित्सक से मिले तो आप अपने रोग के बारे सही व पूरी जानकारी दे जिससे उन्हे आपके लिए औषधि चयन मे कठिनाई न हो।
इलैक्ट्रोहोम्योपैथी मे डार्क सर्कल के लिए आप app की कुछ बूंद के साथ गुलाब जल 5 ml मिलाकर उसे अच्छे से डार्क सर्कल पर लगाइए और लगभग आधे घंटे बाद फिर चेहरे को धो लिजिए।
कुछ मेडिसिन खाने के लिए है जो आप अपने इलैक्ट्रोहोम्योपैथ चिकित्सक के परामर्श के बाद ही सेवन करे ।
S1 +A1+C1 3rd dilution tds before meal
S10+Slass 3rd dilution tds after meal
रात मे एक गिलास दूध मे s1+W.E 1st dilution की कुछ गोलिया डालकर पिये ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें