पुराने से पुराने दाद , खाज का रामबाण इलाज

 



दाद एक फंगल इन्फेक्शन है जो चेहरे , पैर, गर्दन या किसी अंदरुनी भाग में कहीं भी हो सकता है। ये लाल  रंग व  गोल आकार का होता है। अगर आपको ये इन्फेक्शन है तो आपकी शरीर  के किसी भी हिस्से पर लाल गोल निशान देखाई दे सकते हैं। 




ये बहुत तेजी से फेलता है जिस जगह पर हुआ है उसके आस पास की जगह पर भी फैलने लगता है। इन्फेक्शन ज्यादा बढ़ने पर स्कीन पर छोटी-छोटी फुंसियां भी देखने को मिल सकती  है और उनमें पस भरने लगती है।



 इसलिए इस समस्‍या का समय पर इलाज करना बहुत जरूरी है क्‍योंकि अगर इसका इलाज सही समय पर नहीं किया गया तो यह बीमारी गंभीर रूप ले सकती हैं। जिससे भविष्‍य में आपको अन्‍य कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। 




दरअसल, दाद की समस्या आम बात है और कई बार यह जल्दी ठीक भी हो जाता है। लेकिन फिर दोबारा हो जाता है। इसके लिए बाजार में कई तरह की क्रीम आती है, जो पांच से सात दिन में दाद ठीक करने का दावा तो करती है, लेकिन अक्सर ये दावे गलत साबित होते हैं। 



लेकिन डरें नहीं ये आसानी से ठीक भी हो जाता है।आज  हम आपको बताने जा रहे हैं हर्बल इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक दवाओ के बारे मे जो आप अपने इलैक्ट्रोहोम्योपैथ चिकित्सक से परामर्श के बाद प्रयोग कर सकते है ।





हर्बल इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन रोगी की प्रकृति के अनुसार दी जाती है ,अतः इनका प्रयोग अपने इलैक्ट्रोहोम्योपैथ चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ही करे ।



S3+C3+W.E 5th dilution Before Meal 15 drop
S5+C5+App+W.E+नारियल तेल मालिश के लिए
तीव्र खुजली मे Y.E 
अगर फुन्सियो मे पस भी है तब S1+Ver2+G.E की 50 -50 बूंद एक बाल्टी पानी मे डालकर स्नान करे ।


परहेज - मैदा ,ज्यादा चटपटा ,शराब, चीनी व चाय का प्रयोग ना करे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पित्त की पथरी और इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक उपचार ?

क्यो अपनाये इलैक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा प्रणाली को ?

वेरीकोज वेन्स कारण, लक्षण और उपचार