ल्यूकोरिया ,श्वेत प्रदर हर्बल ई एच उपचार

 आज हम बात करेंगे महिलाओ को होने वाले white discharge के बारे मे जिसे कई नामो से जाना जाता है जैसे - ल्यूकोरिया ,श्वेत प्रदर, कमर कटना आदि।





इस रोग के होने पर महिलाओ का आम जनजीवन प्रभावित होता है उन्हे कई समस्याओ का सामना करना पडता है । यह महिलाओ को होने वाली एक आम बीमारी है ।श्वेत प्रदर का उपचार न करने पर यह महिलाओ के स्वास्थ्य मे कमजोरी ,चिड़चिड़ापन, प्रजनन अंगो मे सूजन, जलन व कमर मे दर्द भी कर सकता है । अतः इस रोग की शुरुआत मे ही अपने चिकित्सक से परामर्श कर उपचार कराना चाहिए। 






ल्यूकोरिया के कारण - यह रोग उन महिलाओ को होने की ज्यादा संभावना रहती है जो बासी भोजन,चटपटा ,नमकीन युक्त खट्टे पदार्थ, अधिक चिकनाई युक्त भोजन ,मांस-मदिरा का सेवन या अपने योनि मार्ग की साफ-सफाई का विशेष ध्यान नही रखती है ।इस रोग के कुछ अन्य कारण भी हो सकते है जैसे -यौन संक्रमण, संबंध स्थापित करते समय चोट लगना ,मधुमेह आदि ।




यह  रोग दो प्रकार का होता है एक स्वाभाविक ल्यूकोरिया ,दूसरा अस्वाभाविक ल्यूकोरिया ,मासिक चक्र से पहले व बाद मे होने वाला  स्राव जो हल्का चिपचिपा व दुर्गन्ध रहित होता है यह एक सामान्य प्रक्रिया है जो स्वाभाविक ल्यूकोरिया (Natural white discharge) कहलाता है । दूसरा बैक्टीरियल इंफैक्शन के होने पर होता है ,जो असामान्य व दुर्गन्धयुक्त होता है अस्वाभाविक ल्यूकोरिया (Unnatural white discharge) कहलाता है तथा इसका उपचार कराना आवश्यक होता है । अन्यथा समस्या बढती चली जाती है । 



इस रोग मे हर्बल इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक की मेडिसिन बहुत ही लाभदायक होती है । जिन्हे आप अपने इलैक्ट्रोहोम्योपैथ चिकित्सक से परामर्श कर ले सकते है ।

A2+C2+Ven5 3rd dilution Before Meal 15 drop 1/2 कप गुनगुने पानी मे पिये ।

S5+L1+C1+G.E 5th dilution After Meal 15 drop 1/2  कप गुनगुने पानी मे पिये ।

तथा C5+B.E कुछ बूंदे साफ जल मे डालकर योनि मार्ग की सफाई के लिए। 


अगर कमर दर्द है तब C5+y.e /w.e मिलाकर मालिश करे ।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वेरीकोज वेन्स कारण, लक्षण और उपचार

पित्त की पथरी और इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक उपचार ?

फैटी लीवर और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी