इस चिकित्सा से मिलते है आश्चर्यजनक लाभ

 डॉ काउंट सीजर मैटी द्वारा तैयार की गई दवा की प्रणाली पर लोगों का भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में विश्व भर में लगभग 30 करोड़ लोग इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक दवाओ या उपचारों को अपनाते हैं और भारत में यह चिकित्सा की पांचवी सबसे लोकप्रिय प्रणाली के रूप मे उभर रही है ।भारत मे इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक पद्धति को आये हुए लगभग 150 साल से ऊपर हो गये है ।



इम्यूनिटी बूस्टर -





इलैक्ट्रोहोम्योपैथी व्यक्ति के संपूर्ण शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित करने पर बल देती है। यह दवा की एक ऐसी प्रणाली है जो शरीर की इम्युनिटी पावर को स्वयं को ठीक कर लेने की क्षमता के कार्य में सहायक बनती है। यह शरीर मे मौजूद दो चैतन्य पदार्थ रस और रक्त को शुद्ध करने का कार्य करती है । और जब ये दोनो पदार्थ शुद्ध हो जाते है तब शरीर मे कोई रोग रहता ही नही ।


पूर्णतः हर्बल-





इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक की औषधिया पूर्ण रूप से हर्बल पेड पौधो से तैयार की जाती है तथा इनका मानव शरीर पर कोई दुष्प्रभाव(side effects) भी नही पडता है।



महिलाओ के लिए फायदेमंद-

इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मे महिलाओ के संपूर्ण स्वास्थ्यवर्धक औषधिया है। इन दवाओ के लगातार प्रयोग से महिलाए प्रगनेंसी के दिनो मे होने वाले कष्टो से भी निजात पा सकती है ,तथा डिलीवरी भी नार्मल हो सकती है ।

सौन्दर्यवर्धक-



इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक महिला चिकित्सक डाॅ रीतू भारद्वाज के अनुसार यह औषधिया महिलाओ के लिए अमृत के समान है ,अगर महिलाए अपने चिकित्सक की देखरेख मे इन औषधियो का प्रयोग करती है तो यह उनके सौंदर्य के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की भी रक्षा करती है ।
वैसे तो यह इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन सभी मनुष्यो पर अपना समान प्रभाव रखती है ।


आपके बजट मे -


यह मेडिसिन जहा खाने मे सुविधाजनक होती है वही आपकी जेब पर भी भारी नही पडती है अर्थात बहुत ज्यादा मंहगी भी नही होती है  ।



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वेरीकोज वेन्स कारण, लक्षण और उपचार

पित्त की पथरी और इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक उपचार ?

फैटी लीवर और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी