मोटापा कम करने का सबसे आसान उपाय और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी

 वजन घटाने के लिए आप ना जाने कितनी चीजें खाना छोड़ देते हैं और कितनी ही चीजें डाइट में शामिल कर लेते हैं परन्तु  कभी-कभी तो ये वेट लॉस के लिए ये स्पेशल डाइट असरदार होती है, तो कभी-कभी इनका कुछ भी फायदा नही होता है। अगर आप अपना वजन तेजी से घटाना चाहते हैं तो आप ऐसे में कुछ फूड  कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकते हैं। ऐसा करने से आपका वजन तेजी से कम हो सकता है तथा साथ ही आज हम आपको बतायेंगे एक हर्बल चिकित्सा विज्ञान के बारे मे जिसे आप अपने चिकित्सक से परामर्श ले कर अगर अपनाये तो बिना किसी साइड इफैक्ट्स के आप अपना वजन तेजी से कम कर सकते है तो आइये जानते हैं उन फूड कॉम्बिनेशन और हर्बल इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक चिकित्सा विज्ञान के बारें जो आपका वजन घटाने में मदद कर सकते हैं।






गर्म पानी और शहद - सुबह उठकर गुनगुने पानी में नींबू-शहद मिलाकर पीना फायदेमंद होता है। रोजाना इसके सेवन से आप अपने वजन को कंट्रोल में रख सकते हैं। वहीं ऐसा करने से पेट की चर्बी कम होने के साथ इससे आपकी बॉडी भी डिटॉक्स होगी । 






ग्रीन टी और लेमन-बढ़ते वजन को मॉनिटर करने वालों के लिए ग्रीन टी सबसे अच्छा  माना जाता है। वहीं कैलोरी और एंटी ऑक्सीडेंट्स वाला ड्रिंक तेजी से कैलोरी बर्न करता है। बहुत ही कम समय में कई किलो तक का वजन घटा देता है। वहीं दिन में 3 बार ग्रीन टी पीने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। और आपका वजन भी तेजी से कम होता है। इसको ज्यादा असरदार बनाने के लिए इसमें नींबू का रस डाल सकते हैं। ऐसा करने से आपका वजन तेजी से घटता है।







अब बात करते है हर्बल इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक चिकित्सा के बारे मे ,इस चिकित्सा विज्ञान मे पूर्णतः हर्बल पेड पौधो के अर्क से मेडिसिन तैयार की जाती है तथा इनका मानव शरीर पर कोई दुष्प्रभाव भी नही होता है ।यह औषधिया हर्बल होने के साथ-साथ तत्काल प्रभावशाली होती है । 






मोटापे को कम करने के लिए इलैक्ट्रोहोम्योपैथी मे कई ऐसी औषधिया है जो बेल्ली फैट को तेजी से कम कर सकती  है ।

जैसे s1 ,c1,c4 आदि । 


इन इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक दवाओ के प्रयोग से पहले आप अपने नजदीकी इलैक्ट्रोहोम्योपैथ से अवश्य संपर्क कर परामर्श करे । क्योंकि हर व्यक्ति की शरीर की प्रकृति अलग-अलग होती है और यह मेडिसिन व्यक्ति की प्रकृति के अनुसार ही दी जाती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वेरीकोज वेन्स कारण, लक्षण और उपचार

पित्त की पथरी और इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक उपचार ?

फैटी लीवर और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी