मखाना और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी औषधि के फायदे

 मखाने में मौजूद पोषक तत्व बहुत फायदेमन्द होते है ,आप दूध में उबालकर मखाने का सेवन कर सकते है।







मखाना खाने में बेहद ही स्वादिष्ट होता है। पोषक तत्वों से भरपूर मखाने में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल, कैल्शियम, मैग्नीशियम और प्रोटीन के गुण पाए जाते हैं। मखाना एक तरह का सूखा मेवा होता है , साथ ही इनमें सोडियम, कैलोरी और फैट की मात्रा भी बहुत कम होती है। मखाने का सेवन करने से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं दूर होती हैं। जो लोग खून की कमी से जूझ रहे हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स उन्हें इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक दवाओ के साथ - साथ दूध में मखाना उबालकर खाने की सलाह देते हैं। यह न सिर्फ पाचन तंत्र को सुधारता हैं बल्कि शरीर में एनर्जी का भी संचयन करता हैं।



पाचन तंत्र - जो लोग कब्ज की समस्या से पीड़ित हैं, वह इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक दवाओ का सहारा ले इस चिकित्सा मे पाचन को दुरूस्त करने की रामबाण मेडिसिन है ।और  मखाना भी किसी रामबाण से कम नहीं है। मखाने में मौजूद फाइबर और आयरन तत्व गैस और अपच की समस्या से छुटकारा दिलाते हैं। आप दूध में उबालकर मखाने का सेवन कर सकते हैं।


अनिद्रा- 
जो लोग नींद ना आने की समस्या से परेशान हैं, उनके लिए भी मखाना फायदेमंद हो सकता है। रात में सोने से पहले मखाने वाले दूध और इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक की औषधि  w.e के सेवन से अच्छी नींद आती है और अनिद्रा की समस्या दूर होती है। 





झुर्रियों से छुटकारा - झुर्रियों को कम करने मे A.P.P इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक की कमाल की औषधि है इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा का रंग चमक जाता है और इसके साथ मखाने का सेवन करने से इसमे  मौजूद तत्व एजिंग के निशान यानी झुर्रियों से भी छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। नियमित तौर पर मखाने का सेवन करने से त्वचा में कसाव आता है ।





#इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक मेडिसिन आप अपने चिकित्सक की देखरेख मे ही ले ।

टिप्पणियाँ

  1. बद्धकोष्टता याचा मला पण त्रास आहे माखाण कुठे भेटते तेकाय आहे पण मला माहीत नाही देणे कुठे भेटते ते सांग मी आणि माकाण म्हणजे काय हे सांगा

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मखाना/मकोय किसी भी किराणा दुकान या dryfruits ki दुकान पर आसानी से मिल जाता है।

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वेरीकोज वेन्स कारण, लक्षण और उपचार

पित्त की पथरी और इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक उपचार ?

फैटी लीवर और इलैक्ट्रोहोम्योपैथी