शराब की लत कैसे छुडाये
शराब की लत से छुटकारा पाने के हर्बल नुस्खे
तुलसी की कोमल पत्तियों को रोजाना सुबह-सुबह चबायें। इससे आपके शरीर और मन के अंदर की सभी गंदगी साफ होंगी और धीरे-धीरे आप खुद ही शराब से दूर होने लगेंगे।
करेले के पत्तों का रस निकाल कर, इसे दो चम्मच छांछ में मिलाकर रोजाना सुबह खाली पेट पियें। यह नुस्खा आपकी बॉडी से विषैले पदार्थ को बाहर निकाल देगा और आपकी शराब पीने की इच्छा को भी कम कर देगा।
जब भी शराब पीने की इच्छा परेशान करे, तो आप एक काम करें। एक चम्मच शहद में अदरक की 2 से 3 बूँदें मिलाकर सेवन करें। तुरन्त आपकी शराब पीने की इच्छा मर जायेगी।
एक और सबसे आसान उपाय करें कि आप रोजाना अंगूर खायें, क्योंकि शराब अंगूर से ही बनी होती है, इसलिए इसे खाने से खुद-ब-खुद आपकी शराब की आदत छूट जायेगी।
5 ग्राम अजवाइन को एक गिलास पानी में डालकर अच्छे से उबालें, जब तक पानी की मात्रा आधी ना रह जाये। इसके बाद इस पानी को ठंडा होने पर इस पानी को पिएं। धीरे-धीरे आपकी शराब की लत छूट जायेगी।
इन नुस्खों के अलावा आप कुछ बातों का ध्यान रखें जैसे- खुद को व्यस्त रखें, ताकि आपको शराब पीने के लिए समय ही ना मिल सके, एकांत में ना रहें, परिवार के साथ समय अधिक बितायें, अधिक देर तक भूखे ना रहें, क्योंकि खाली पेट शराब की लत ज्यादा परेशान करती है।
अगर इन घरेलू नुस्खे से शराब की लत नही छूटती है तब आप अपने नजदीकी इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक डाॅ से संपर्क करे इलैक्ट्रोहोम्योपैथिक की औषधिया पूर्णतः हर्बल पेड पौधो से तैयार की जाती है तथा इनका मानव शरीर पर कोई दुष्प्रभाव भी नही पडता है और इन दवाओ की आदत भी नही पडती है और धीरे धीरे शराब की आदत छूट जाती है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें